नई दिल्ली(विसंके). प्रति वर्ष की भांति इस बार शारदीय नवरात्र आगामी 25 सितंबर से तीन अक्टूबर तक मनाये जायेंगे. नौ दिन तक चलने वाले शारदीय नवरात्र में प्रत्येक दिन शक्ति के अलग-अलग स्वरूपों का श्रृंगार कर विधि-विधान के साथ पूजन किया जायेगा. राजधानी स्थित प्राचीन बद्री भगत झंडेवाला देवी मंदिर में माँ शक्ति का आराधना स्थल है, जहां नवरात्र पूजन बड़ी धूमधाम के साथ किया जाता है, जिसमें लाखों भक्त माँ झंडेवाली का पूजन करते हैं. भक्तों की सुविधा व सुचारु व्यवस्था के लिये पिछले एक महीने से तैयारियां चल रही हैं.
नवरात्र की व्यवस्था को और अधिक सुचारु बनाने के लिये इस बार सेवादारों को विभागानुसार अलग-अलग रंग के सुंदर पटके दिये गये हैं, ताकि उनकी आसानी से पहचान हो सके. साथ ही झंडेवाला मंदिर द्वारा संचालित वेद विद्यालय के 11 विद्यार्थियों द्वारा प्रत्येक नवरात्र में प्रातः दुर्गासप्तशती का पाठ एवं सायं वेद मंत्रों का सस्वर पाठ किया जायेगा.
मंदिर सोसायटी के न्यासी एवं अति. प्रबंधक श्री रविन्द्र गोयल के अनुसार सभी विभागों की तैयारियाँ लगभग पूरी हो चुकी है और आने वाले भक्तों के स्वागतार्थ मंदिर पूरी तरह तैयार है.