देहरादून (विसंके). जम्मू और कश्मीर राज्य में आई बाढ़ से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए उत्तरांचल दैवी आपदा पीड़ित सहायता समिति 15 दिन का अभियान चलाएगी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से चलने वाली यह समिति अपनी और संघ की शाखाओं के माध्यम से आर्थिक संसाधन जुटाएगी और 15 दिन के पश्चात जम्मू-कश्मीर जा कर वहां कार्यरत अपनी संस्था के माध्यम से मदद करेगी. यह जानकारी देते हुए दैवी आपदा पीड़ित सहायता समिति के उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण मित्तल ने बताया कि शुरू हो रहे इस अभियान को प्रदेश के समस्त 13 जनपदों में चलाया जाएगा. उन्होंने प्रदेश के सभी ऐसे दानदाताओं से जो मदद करना चाहते हैं से अपील की है कि वे उत्तरांचल दैवी आपदा पीड़ित सहायता समिति के जोगीवाला स्थित कार्यालय पर सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक सहायता जमा कर सकते हैं. उत्तराखण्ड की केदारघाटी में पिछले वर्ष आई प्राकृतिक आपदा में भी समिति ने प्राणप्रण से कार्य किया था. उस प्राकृतिक आपदा में भी समिति द्वारा 6 चिकित्सालय, 6 छात्रावास, गुप्तकाशी, टिहरी, कोटी कॉलोनी, देहरादून के सुमननगर में संचालित हैं.
इस पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयुक्त क्षेत्र प्रचार प्रमुख कृपाशंकर, समिति के महामंत्री मदन सिंह चौहान समिति के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, समिति के सचिव विजय स्नेही, नीरज मित्तल, कोषाध्यक्ष मनीष, भाजपा के सह मीडिया प्रभारी अभिमन्यु कुमार, सहप्रान्त सेवा प्रमुख सुनील , राजेश थपलियाल संगठन मंत्री आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.