करंट टॉपिक्स

भारतमाता की आरती में गौरवगाथाओं की प्रस्तुति

Spread the love

आगरा. अंतरराष्ट्रीय कलाकार गायक, चित्रकार एवं कवि बाबा सत्य नारायण मौर्य ने युवा संकल्प शिविर में भारत माता की आरती करते हुए स्फूर्तिदायक वातावरण सृजित किया. उन्होंने युवाओं का आत्मविश्वास जगानेवाला और स्वामी विवेकानन्द के उद्घोष को अभिव्यक्ति देने वाला चित्र बनाया.-‘उठो! जागो! और तब तक मत रुको ,जब तक कि लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाये. वाद्य यंत्रों की झंकार और संगीतमय वातावरण में उन्होंने भारत माता की गौरव गाथायें प्रस्तुत कीं और चित्र बनाया. छत्रपति शिवाजी का चित्र बना कर खूब तालियाँ बटोरीं.

श्री मौर्य जी ने बताया कि देश की रक्षा के लिये सदैव युवाओं ने ही कुर्बानी दी है. चाहे स्वतन्त्रता आन्दोलन हो, अथवा देश की सीमाओं की रक्षा, सदैव युवाओं ने ही त्याग,बलिदान एवं साहस का परिचय दिया है. उत्साही युवा रक्त ही भारतमाता को विश्व में गौरव प्रदान कर सकता है. संघ आज इसी युवा शक्ति को संस्कारित, अनुशासित एवं देशभक्ति से परिपूर्ण बनाने के कार्य में सतत क्रियाशील व समर्पित है. आस्था सिटी के पं. दीनदयाल उपाध्याय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पाँच हजार से अधिक अधिक महाविद्यालयीन छात्रों ने भाग लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *