नई दिल्ली. लॉकडाउन के नियमों और निर्देशों की धज्जियां उड़ाकर राजधानी दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रमों में शामिल मुसलमानों को निजामुद्दीन की मस्जिद मरकज में गिरफ्तार कर क्वारंटाइन में भेजा है. तबलीगी जमात के अमीर मौलाना मुहम्मद साद और 7 अन्य लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है. उसके बाद से ही मौलाना फरार हैं. शहादरा में भी जमाती मुस्लिम पाए गए हैं. जिन्हें पकड़कर क्वारंटाइन में रखा गया है.
वहीं उत्तर प्रदेश की विभिन्न मस्जिदों में छिपे 287 विदेशियों में से 211 के पासपोर्ट जब्त कर लिए गए हैं. उनके खिलाफ 34 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा जिलों में पकड़े गए अन्य जमातियों के खिलाफ भी बड़ी संख्या में मुकदमे दर्ज किए गए हैं. सिर्फ मेरठ और आसपास के जिलों में ही लगभग 450 लोगों पर महामारी अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं. पिछले दो दिनों में पुलिस की छापेमारी में ये सामने आए. बड़ी संख्या मेरठ व आसपास के जिले, बिजनौर, सहारनपुर, शामली, बुलंदशहर, बागपत, मुजफ्फरनगर में रही, जहां अब तक 2058 जमाती पकड़े जा चुके हैं.
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल में नर्सों के साथ बदतमीजी करने के मामले में तबलीगी जमात के 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में जुमे की नमाज अता करने के लिए जुटी भीड़ को हटाने गई पुलिस पर पत्थर फैंकने वालों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई. सहारनपुर जिले के जमालपुर गांव में भी ऐसी ही घटना सामने आई. यहां नमाज पढ़ने को लेकर मस्जिद के बाहर इकट्ठा भीड़ को हटाने पहुंची पुलिस पर लोगों ने हमला किया. महिलाओं सहित कुल 32 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
बरेली की एक दरगाह में 300 से ज्यादा मुसलमानों के एक साथ इक्ट्ठा होने की जानकारी मिली है. लोग दरगाह से निकलने को तैयार नहीं हैं. इसे लेकर एडीएम सिटी को अवगत कराया गया है. बुलंदशहर में 16 विदेशी तबलीगी जमातियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बड़ौत में भी एक दर्जन से अधिक लोगों पर केस दर्ज किया गया है.
केरल में भी लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर विभिन्न स्थानों पर केस दर्ज किए गए हैं. केरल में पिछले कुछ दिनों के दौरान सौ से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर केस दर्ज किए गए हैं.