नई दिल्ली. स्त्री अध्ययन प्रबोधन केन्द्र के रूप में लगभग एक दशक से कार्यरत संस्था ‘दृष्टि’ ने महिला सुरक्षा नीति पर संगोष्ठी का आयोजन किया है.
संगोष्ठी की संयोजिका सुश्री मोनिका अरोड़ा ने विश्व संवाद केन्द्र को बताया कि इस संगोष्टी में होने वाले विचार-विमर्श के आधार पर नई सरकार के लिये महिला सुरक्षा नीति सुझाई जायेगी. संगोष्ठी में जहां न्याय संवर्ग से उच्चतम न्यायालय की हाल ही में सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति ज्ञान सुधा मिश्रा एवं उच्चतम न्यायालय की अधिवक्ता श्रीमती माधवी दीवान, पुलिस संवर्ग से सुश्री किरण बेदी, राजनीति संवर्ग से श्रीमती स्मृति ईरानी और स्वयंसेवी संस्था संवर्ग से डा. शोभा विजेन्द्र की सहभागिता होगी, वहीं समापन भाषण ‘दृष्टि’ की सचिव और महिला समन्वय की राष्ट्रीय संयोजिका सुश्री गीता गुण्डे का होगा.
संगोष्ठी आगामी 10 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रफी मार्ग स्थित कॉंस्टीट्यूशन क्लब के स्पीकर हॉल में होगी.