23.70 लाख भोजन पैकेट, 30 हजार राशन किट वितरित की
मुंबई. मुंबई महानगर में जरूरतमंदों को सहायता उपलब्ध करवाने का कार्य निरंतर जारी है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं सेवा भारती के स्वयंसेवक सेवा कार्य में जुटे हुए हैं. मुंबई महानगर में अभी तक 23,70,864 भोजन पैकेट के पैकेट वितरित किए जा चुके हैं, इसके अलावा 30,003 परिवारों को राशन किट वितरित की गई है. छह अस्पतालों में मास्क, पीपीई किट, भोजन, फल, रक्तदान, मरीजो व नर्सों के लिए वाहन व्यवस्था, ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के लिए नाश्ता उपलब्ध करवाया जा रहा है. महानगर की कई बस्तियों में पेयजल की व्यवस्था करने का कार्य भी स्वयंसेवक कर रहे हैं. इसके साथ ही स्वयंसेवकों ने महानगर के 1500 स्थानों के सेनेटाइजेशन का कार्य भी पूर्ण किया है. विपदा के समय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक सहायता के लिए तत्पर रहते हैं. और स्वप्रेरणा से निःस्वार्थ भाव से सेवा में लग जाते हैं. सभी अनुषांगिक संगठन पूरे देश में सेवा कार्य कर रहे हैं.
टाटा अस्पताल में 125 यूनिट रक्तदान किया. केईएम अस्पताल में स्वयंसेवकों ने 70 पीपीई किट, 50 फेस मास्क, 30 जोड़ी जूता कवर और 300 नर्सों को नाश्ते की व्यवस्था की. नेयर डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल में 100 मास्क, 100 दस्ताने (गैर सर्जिकल), सेनेटाइजर की 5 बोतलें, दस पीपीई किट, 10 एचआईवी किट, 100 डिस्पोजेबल कैप्स, फर्श कीटाणु नाशक की 10 बोतलें प्रदान की. वाडिया अस्पताल में 200 मरीजों को फल वितरित किए गए. गोवंडी अस्पताल में चिकित्सकों, नर्सों के लिए भोजन की व्यवस्था, भाभा अस्पताल की 16 नर्सों के लिए आवास व पिक-ड्रॉप की व्यवस्था, मरीजों के लिए वाहन की व्यवस्था उपलब्ध करवा रहे हैं.
महानगर के मालवणी तथा मलाड इलाके में 125 परिवारों के लिए पानी के टैंकर की व्यवस्था भी सेवा भारती ने की. कार्यकर्ताओं ने महानगर के कई मंदिरों, कॉलोनियों, मस्जिद सहित कोरोना संदिग्ध 1500 से अधिक स्थानों को सेनेटाइज किया.