ऋषिकेश (विसंके).‘मेरे बुजुर्ग, मेरे तीर्थ’ यात्रा को लेकर बुजुर्गों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. शुरुआत में वृद्ध उत्साहित नहीं दिख रहे थे, परन्तु अब इन दिनों सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है. 23 यात्रियों का एक और दल बदरीनाथ धाम यात्रा के लिये प्रस्थान कर चुका है. संयुक्त यात्रा बस टर्मिनल में इन सभी वृद्धों का बायोमीट्रिक पंजीकरण भी करवाया गया.
ऋषिकेश से बुजुर्ग यात्रियों का यह तीसरा दल रवाना हुआ. पर्यटन विभाग के स्वागती जीएस कैंतूरा ने बताया कि बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिये 40 लोगों द्वारा स्वीकृति मिली थी. परन्तु अंतिम समय में कुल 23 वृद्ध ही जाने को तैयार हुये हैं. इस अवसर पर यात्रा प्रशासन के वैयक्तिक अधिकारी एके श्रीवास्त, बायोमीट्रिक केंद्र के सुपरवाइजर प्रेमअनंत, देवेंद्रदत्त पैन्यूली आदि मौजूद थे.