करंट टॉपिक्स

रानीकोट में मिलीं देवाकृति वालीं गुफायें

Spread the love

gufaहल्द्वानी(विसंके). हल्द्वानी से लगभग 130 किमी की दूरी पर राजाकोट किला प्रसिद्ध स्थान है. यहां से कुछ ही  दूरी पर सात गुफायें मिलीं हैं. इनमें कौतुक भरे नजारे भी देखने को मिले हैं. ओखलकांडा विकासखण्ड के डुंगरी ग्राम में हाल ही में एक अध्ययन दल को सात ऐसी गुफायें मिलीं हैं, जिनमें बनी संरचनायें ईश्वरीय आकृति जैसी हैं. नैनीताल जिले में पहली बार एक साथ प्राकृतिक गुफायें मिली हैं.

डुंगरी की यह सातों गुफायें ऐतिहासिक राजाकोट किले से सात किलोमीटर दूर रानीकोट में मिली हैं. गुफाओं के भीतर बनी देव आकृतियां विश्व प्रसिद्ध पाताल भुवनेश्वर गुफा से एकदम मेल खाती हैं. ज्ञात हो कि नंधौर नदी घाटी की पदयात्रा पर गये शैलनट संस्था के सदस्यों ने ग्रामीणों के सहयोग से इन गुफाओं को खोजा है. दल के सदस्य गांव के लोगों के साथ पांच गुफाओं के भीतर करीब 100 से 150 फीट नीचे गये हैं. बाकी दो गुफाओं में अत्यधिक अंधेरा व ऑक्सीजन की कमी के कारण नहीं जाया जा सका. इन गुफाओं में भगवान गणेश की छवि के अलावा कई अन्य देवी, देवताओं की सुंदर-मनोरम आकृतियां उभरी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *