नई दिल्ली. कोरोना से निपटने के लिए भारत में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित है. ऐसी स्थिति में लोगों का मनोबल ऊंचा रहे, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामानंद सागर की पुत्रवधू निशा बेन पटेल से रामायण का पुनः प्रसारण करने की इच्छा व्यक्त की. जिसे निशा बेन ने सहर्ष स्वीकार कर लिया.
रामानंद सागर की पुत्रवधू निशा बेन पटेल मुम्बई के पूर्व शेरीफ मोहन भाई पटेल की पुत्री हैं. लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री ने निशा बेन के सामने दूरदर्शन पर रामायण दिखाने का प्रस्ताव रखा. इसके साथ ही एक एपिसोड का 25 हजार रुपए देने की बात की. किंतु निशा बेन ने 25 हजार का ऑफर ठुकराते हुए, इसके नि:शुल्क प्रसारण की अनुमति दी.
रामानंद सागर के समधी और मुम्बई के पूर्व शेरीफ मोहन पटेल से प्रधानमंत्री का पुराना परिचय है. उन्होंने पहले मोहन भाई से ही दूरदर्शन पर रामायण दिखाने की पेशकश की. इस संबंध में मोहन भाई ने कहा कि बरसों बाद रामायण को फिर से दूरदर्शन पर देखना सुखद अनुभव है.
पुराना वर्जन नए में कन्वर्ट किया गया
निशा बेन सागर ने बताया कि हमारे पास रामायण का पुराना वर्जन था. पीएम से बात होने के बाद इसे नए वर्जन में बदलना चुनौतीपूर्ण था. एक ही दिन में यह काम किया गया. दो बार नया वर्जन रिजेक्ट भी हुआ. पर, तीसरी कोशिश में हम कामयाब हो गए. इसके लिए हमारी टीम पूरी रात जागती रही, तब जाकर यह काम हो पाया. अब हम संतुष्ट हैं कि आज की पीढ़ी को हम दूरदर्शन पर रामायण दिखाकर उन्हें कुछ नया देने का प्रयास कर रहे हैं.
साभार – भास्कर