ऋषिकेश (विसंके उत्तराखंड). अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ऋषिकेश में होने वाले पूर्णकालिक कार्यकर्ता वर्ग के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी बांटी गई. परमार्थ निकेतन में 18 से 21 नवंबर तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं का अभ्यास वर्ग आयोजित किया जा रहा है. इसमें आरएसएस के सर संघ चालक मोहन भागवत, सर संघ कार्यवाह सुरेश सोनी व राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील अंबेकर सहित कई वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे. अभ्यास वर्ग में अभाविप के करीब पांच सौ पूर्णकालिक कार्यकर्ता शामिल होंगे. कार्यक्रम में व्यवस्थाओं को सही ढंग से संचालित करने के लिए गुरुवार को अभाविप के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. इसमें कार्यकर्ताओं को व्यवस्थाएं बांटी गई. रवि थपलियाल को व्यवस्था प्रमुख नियुक्त किया गया. इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री धर्मपाल, प्रदेश संगठन मंत्री रमेश गढि़या, प्रदेश मंत्री देवेंद्र राणा, रमाकांत श्रीवास्तव, विभाग प्रमुख डीके साई, योगेश विद्यार्थी, गीताराम तोमर, मनोज नेगी, कौशल बिजल्वाण, धीरेंद्र कुमार सिंह, मंजीत असवाल आदि उपस्थित थे.