नई दिल्ली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ,प्रचार विभाग दिल्ली प्रान्त द्वारा 26 जुलाई को दीनदयाल शोध संस्थान, झंडेवालान में “राष्ट्रीय सुरक्षा का चिंतन” विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सोशल मीडिया के विभिन्न रूपों में सक्रिय रहने वाले बंधुओं ने भाग लिया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हितेश शंकर जी (संपादक पाञ्चजन्य) ने की. इस गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में श्री माधव दास नालापट जी उपस्थित रहे. टाइम्स ऑफ इण्डिया के पूर्व समन्वय संपादक श्री नालापट आजकल मणिपाल विश्वविद्यालय के भूराजनीति विज्ञान एवं अन्तरराष्ट्रीय संबंध विभाग के निदेशक हैं.
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में नालापट जी ने देश की आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर उद्बोधित किया तथा दूसरे सत्र में श्रोताओं के प्रश्नों के उत्तर दिये. अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में हितेश जी ने अपनी सरल और व्यंग्यकारी भाषा से श्रोताओ का मन मोह लिया.