नई दिल्ली. पाकिस्तानी उच्चायुक्त द्वारा कश्मीरी अलगाववादिय़ों से वार्ता किए जाने का विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, अखण्ड भारत मोर्चा व जम्मू कश्मीर पीपुल्स फोरम इत्यादि अनेक हिन्दू संगठनों ने विहिप के बैनर तले 19 अगस्त को पाक उच्चायोग के सामने प्रदर्शन कर जम कर विरोध किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज किया जिससे अनेक प्रदर्शनकारियों को चोट पहुंची. कुछ प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया.
इस अवसर पर विहिप के प्रांत महामंत्री श्री रामकृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि पाक उच्चायोग का यह कदम हमारी ही धरती पर हमें ही ललकारने के बराबर है, जिसे कोई भी भारतीय स्वीकार नहीं कर सकता. उन्होंने मांग कि कि न केवल सभी कश्मीरी अलगाववादी नेताओं को अविलम्ब गिरफ्तार कर उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाये बल्कि भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त को भी वापस पाकिस्तान भेजा जाये.
विस्तृत जानकारी देते हुए विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि जब यह पता लगा कि कुछ कश्मीरी अलगाववादी पाक उच्चायुक्त के न्योते पर चाणक्यपुरी पहुँच रहे हैं तो सभी राष्ट्रवादी शक्तियों को पीड़ा हुई और देखते ही देखते सैंकड़ों की संख्या में लोग 3 मुक्ति चौक से पाक उच्चायोग की ओर बढ़ने लगे. इन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोकने की कोशिश की, बैरिकेट लगाये गये किंतु प्रदर्शनकारियों का रोष शांत नहीं हुआ और वे आगे चलकर पुलिस की लाठी का शिकार बने.
प्रदर्शनकारियों में विहिप दिल्ली के मंत्री श्री रामपाल सिंह यादव, कार्यालय मंत्री श्री नंद किशोर प्रेमी, प्रांत सह-सत्संग प्रमुख श्री जगदीश अग्रवाल, विभाग मंत्री श्री पीयूष चंद्र, ज़िला मंत्री श्री रामनिवास अत्री, बजरंग दल के प्रांत संयोजक श्री नीरज दोनेरिया, सह संयोजक श्री नीरज गुप्ता, श्री दीपक सिंह, जगजीत सिंह, जसबीर सिंह, रविदत्त, अभिलाष, रोहित व दीपक सहित अनेक संगठनों के पदाधिकारी शामिल थे.