हरिद्वार (मीडिया सेंटर). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पतंजलि योगपीठ फेज टू में आयोजित तीन दिवसीय नव सृजन शिविर का 28 नवंबर को यहां क्षेत्र प्रचारक आलोक जी और प्रख्यात सुपर-30 के संस्थापक आनन्द कुमार ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. इस उद्घाटन सत्र के साथ ही शिविर का विधिवत शुभारंभ हो गया. उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए आलोक कुमार ने कहा कि अगले तीन दिन जीवन को गहराई से प्रभावित करने वाले विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण सत्र आयोजित होंगे. इसमें संलिप्तभाव से भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थी विषयों को समझें, सीखें और उसका अपने जीवन में परिवर्तन लाने के लिए उपयोग करें. उन्होने आवास, भोजन, शारीरिक समेत अन्य व्यवस्थाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी और स्वयंसेवकों को अनुशासन में रहकर तीन दिन के नवसृजन शिविर का समुचित लाभ उठाने का आग्रह किया. इस अवसर पर प्रांत संघ चालक चन्द्रपाल सिंह नेगी, शिविराधिकारी बहादुर सिंह बिष्ट, क्षेत्र संघ चालक डा. दर्शन लाल जी अरोड़ा, क्षेत्र कार्यवाह मनवीर सिंह पस्थित थे.