मुरादाबाद. कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लागू लॉकडाउन के दौरान प्रावसी श्रमिकों की मदद के लिए स्वयंसेवक दिनरात जुटे हैं. इसी क्रम में सेवा भारती, मुरादाबाद ने आगामी एक सप्ताह तक प्रतिदिन लगभग 12000 से 15000 श्रमिकों को भोजन वितरण की योजना बनाई है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लगभग 400 स्वयंसेवक इस पुनीत कार्य में अपनी जान की परवाह किये बिना लगे हुए हैं. मुरादाबाद के स्वयंसेवक मार्च से ही सेवा कार्यों में जुटे हुए हैं. कार्यकर्ताओं ने दैनिक कार्य करने वाले व्यक्तियों जैसे रेड़ी-पटरी वाले, ठेला खोमचा लगाने वाले, रिक्शा आदि चलाने वाले, दैनिक मजदूरों को चिन्हित करके उनके घरों में आटा, चावल, दाल, आलू मसाला, नमक, तेल, साबुन आदि की किट बनाकर वितरित कीं, श्रमिकों को ले जाने वाली बसों पर समय-समय पर आवश्यकतानुसार भोजन वितरण किया, शेल्टर होम में भोजन वितरण किया, भारत सरकार के आयुष विभाग द्वारा निर्देशित काढ़े का पैकेट बनाकर स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर वितरित किये, 12 मई से प्रतिदिन पाकबड़ा जीरो पॉइन्ट पर श्रमिकों को ले जाने वाली बसों को रोककर लगभग 1000 व्यक्तिओं को प्रतिदिन भोजन करवा रहे हैं और आगे भी यह क्रम चलता रहेगा. रेलगाड़ी की योजना सरकार द्वारा अभी 31 मई तक की गई है.
विभाग प्रचार प्रमुख ने बताया कि सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी ने देश के सभी स्वयंसेवकों का आह्वान किया था कि संकट की इस घड़ी में सभी स्वयंसेवक अपनी योग्यता, क्षमताओं के अनुसार सेवा कार्यों में जुटें. हमारी जानकारी में कोई व्यक्ति भूखा न सोए. संघ के स्वयंसेवक इस कार्य में लग गए. मुरादाबाद के स्वयंसेवक भी वर्तमान संकट से लड़ने में असहाय एवं गरीबों की हर सम्भव सहायता में लगे हैं.