जयपुर (विसंकें). नववर्ष के प्रथम दिन, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को प्रात: 11 बजे सीकर में ज्ञान गंगा पुस्तक मेले का शुभारम्भ हुआ. मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से मेले का उद्घाटन हुआ. सरस्वती वंदना व अतिथि परिचय के पश्चात् उपस्थित जनसमूह को रैवासा पीठ के पूज्य श्री राघवाचार्य जी महाराज के आशीर्वचन प्राप्त हुए. साहित्यकार तेज सिंह जी राठौड़ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. राष्ट्रीय स्वसंसेवक संघ के सह क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम का ‘श्रेष्ठ साहित्य से श्रेष्ठ व्यक्तित्व का निर्माण’ विषय पर पाथेय प्राप्त हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कार इंटरनेशनल स्कूल, सीकर के निदेशक बाबूलाल मील ने की. मेले का आयोजन ज्ञान गंगा पुस्तक मेला समिति, सीकर कर रही है. मेला 08 अप्रैल तक चलेगा.