करंट टॉपिक्स

संघ की शाखा में आईं जर्मनी की पत्रकार

Spread the love

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संगठन है. यही कारण है कि इसके बारे में जानने की जिज्ञासा विदेशियों में भी बहुत है. यही जिज्ञासा जर्मनी के एक अखबार स्पीगल की महिला पत्रकार उल्रिके पुत्ज को फरीदाबाद में संघ की शाखा तक ले आई.13 अप्रैल को फरीदाबाद महानगर की शिवाजी नगर की परशुराम प्रभात शाखा में उनका आना हुआ. उन्होंने पूरे समय शाखा की गतिविधियों को देखा. शाखा में 69 स्वयंसेवकों के साथ-साथ फरीदाबाद जिला कार्यवाह श्री राकेश त्यागी, विभाग कार्यवाह श्री गौरी दत्त, नगर कार्यवाह श्री प्रदीप डिमरी भी उपस्थित थे. शारीरिक कार्यक्रमों में व्यायाम, खेल, सूर्य नमस्कार, दंड प्रहार तथा बौद्धिक कार्यक्रमों में अमृत वचन, गीत, डॉ. अम्बेडकर का प्रेरक जीवन चरित्र व प्रार्थना हुये. अल्पाहार के पश्चात् वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा वनवासी क्षेत्र के बच्चों के लिये चलाए जा रहे छात्रावास को भी उन्होंने देखा. शाखा के कार्यक्रमों व सेवा कार्यों से वह बहुत प्रभावित हुईं. योग में भी उनकी विशेष रुचि दिखी. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी अनेक विदेशी पत्रकार, संघ को जानने में अपनी जिज्ञासा दिखाते रहे हैं. इन दिनों पूरी दुनिया में केसरिया लहर की चर्चा हो रही है. इसलिये विदेशी पत्रकार संघ के बारे में जानकारी विशेष रूप से लेने लगे हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *