जबलपुर (विसंके). संस्कृत भारती की तीन दिवसीय अखिल भारतीय बैठक 19 सितम्बर से शुरू होगी. स्थानीय नरसिंह मंदिर के पीछे स्थित सरस्वती शिक्षा परिषद के भवन में होने वाली इस बैठक का औपचारिक उद्घाटन 20 को सुबह 9 बजे होगा. यह जानकारी संस्कृत भारती के प्रांत संगठन मंत्री डॉ. जागेश्वर पटले ने दी.
उन्होंने बताया कि इस बैठक में संभाग से ऊपर के 350 कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस योजना बैठक में जहां कार्यनीति निर्धारित की जायेगी, वहीं पत्राचार के द्वारा संस्कृत का प्रशिक्षण दिये जाने तथा संस्कृत को बोलचाल की भाषा बनाने आदि विषयों पर भी चर्चा होगी.