हरिद्वार, 30 नवंबर (मीडिया सेंटर). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पतंजलि योगपीठ फेज-2 में आयोजित नवसृजन शिविर में युवाओं का रूझान संस्कृत साहित्य में भी बढ़-चढ़ कर देखा जा रहा है. शिविर में आये सैकड़ों युवाओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत साहित्य का जमकर क्रय किया. संस्कृत भारती द्वारा लगायी गयी साहित्यक प्रदर्षनी में सरदार बल्लभ भाई पटेल, दीन दयाल उपाध्याय, खुदी राम बोस सहित कई महान विभूतियों के जीवन संघर्ष और देश की रक्षा में उनके द्वारा उठाये गये महान प्रयासों की संकलित साहित्य की एक हजार से अधिक साहित्य का विक्रय किया गया. संस्कृत भारती के संगठन मंत्री महेश जी ने बताया कि देववाणी में देश भक्ति से ओतप्रोत संस्कृत गीत, हिंदी संस्कृत शब्दकोश, आंग्ल संस्कृत शब्दकोश, साइंस इन शब्दकोश, वदतु संस्कृतम आदि पुस्तकें युवाओं द्वारा पसंद की जा रही है. उन्होंने बताया कि संस्कृत सीखाने वाली पुस्तक संस्कृत वदतु की पिछले तीन दिनों में पांच सौ से अधिक विक्रय की जा चुकीं हैं.