हरदोई. सेवाभारती की एक बैठक स्थानीय धर्मकुशा इंस्टीट्यूट में जिलाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें चिकित्सा आयाम तथा शिक्षा आयाम के अगले कार्यक्रमों के सम्बन्धों में भूमिका को लेकर विचार विमर्श हुआ. निश्चय किया गया कि शीघ्र ही घर-घर जाकर निष्प्रयोज्य वस्त्रों को एकत्र कर गरीबों में वितरित किया जाये. साथ ही, शहर में शीघ्र ही संस्कार केन्द्र खोलने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया. वस्त्र एकत्रीकरण हेतु 8 व 9 नवम्बर को सुभाष नगर तथा कौशलपुरी से समूह बनाकर वस्त्र एकत्र करने का निर्णय किया गया है.