करंट टॉपिक्स

सशस्त्र सेनाओं ने अनोखे अंदाज में कोरोना योद्धाओं का उत्साहवर्धन किया

Spread the love

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण जैसे अदृश्य शत्रु के समक्ष अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर लड़ने वाले योद्धाओं को आज देश की सशस्त्र सेनाओं (थलसेना, वायुसेना व नौसेना) ने अनोखे अंदाज में सम्मान दिया. भारतीय वायुसेना ने अपने विमानों, हेलीकॉप्टर के माध्यम से देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित कोरोना वायरस अस्पतालों पर फूल बरसाए. भारतीय सेना के बैंड ने विभिन्न अस्पताल परिसरों में कोरोना योद्धाओं के सम्मान में वादन किया. नौसेना व तटरक्षक बलों ने शाम के समय अपने जहाजों को रोशन करके कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जीत का संदेश दिया.

इस दौरान फ्लाईपास्ट, कोविड अस्पतालों पर पुष्प वर्षा, युद्ध पोतों को रोशन करने और सेना के बैंड द्वारा विशेष धुन बजाई गई. कोरोना के इलाज में लगे डाक्टरों-नर्सो समेत सभी चिकित्सा कर्मियों, पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों व अन्य आवश्यक सेवाओं के लोगों के सम्मान में आज दिन भर कार्यक्रम हुए.

वायुसेना के हेलिकॉप्टर ने असम के गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के ऊपर स्वाथ्यकर्मियों के कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में योगदान के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए फूल बरसाए.

भारतीय नौसेना के 1500 कर्मियों ने गोवा में आईएनएस हंसा पर कोरोना योद्धाओं की अटूट प्रतिबद्धता को लेकर धन्यवाद देते हुए मानव श्रृंखला बनाई.

वायुसेना ने बिहार के पटना स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के ऊपर कोविड-19 से लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति सम्मान और आदर प्रकट करते हुए पुष्पवर्षा की.

दिल्ली के क्वारेंटाइन सेंटर पर सेना के बैंड ने बजाई धुन

भारतीय सेना के बैंड ने दिल्ली के नरेला स्थित कोविड-19 क्वारेंटाइन (एकांतवास) केंद्र के बाहर धुन बजाई.

वायुसेना ने तेलंगाना के हैदराबाद स्थित गांधी अस्पताल के ऊपर कोविड-19 से लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति सम्मान और आदर प्रकट करते हुए पुष्पवर्षा की.

वायुसेना ने दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल के ऊपर भी स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति सम्मान और आदर प्रकट करते हुए फूल बरसाए.

वायुसेना ने दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), वायुसेना ने दिल्ली राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल), वायुसेना ने दिल्ली स्थित लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) के ऊपर फूल बरसाए. ऐसा  कोविड-19 से लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए किया.

वायुसेना का सवाई मानसिंह अस्पताल पर फ्लाईपास्ट

वायुसेना के विमान ने राजस्थान के जयपुर स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल के ऊपर स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति सम्मान जाहिर करते हुए फ्लाईपास्ट किया.

वायुसेना के विमान ने लद्दाख के लेह स्थित एसएनएम अस्पताल के ऊपर कोविड-19 से लड़ने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए फ्लाईपास्ट किया.

वायुसेना ने मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित चिरायू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के ऊपर कोविड-19 से लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति सम्मान और आदर प्रकट करते हुए फूल बरसाए.

वायुसेना ने मुंबई में आईएनएस जलाश्व पर बरसाए फूल

वायुसेना ने भारतीय नौसेना के आईएनएस जलाश्व के कर्मचारियों पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की.

वायुसेना के विमान मे कर्नाटक के बंगलूरू में स्थित विक्टोरिया अस्पताल के ऊपर कोविड-19 से लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति सम्मान और आदर प्रकट करते हुए पुष्पवर्षा की.

भुवनेश्वर में फ्लाईपास्ट

वायुसेना के विमान ने कोरोना योद्धाओं के सम्मान में भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसिज के ऊपर फ्लाईपास्ट किया. वायुसेना के विमान एसयू-30 ने स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम पंक्ति में खड़े कर्मियों के सम्मान में मुंबई के मरीन ड्राइव के ऊपर फ्लाईपास्ट किया. वायुसेना के विमान ने राजपथ के ऊपर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों के सम्मान में फ्लाईपास्ट किया.

दिल्ली में वायुसेना ने की पुष्पवर्षा

कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों के सम्मान में वायुसेना ने पुलिस वॉर मेमोरियल पर पुष्पवर्षा की.

डल झील पर वायुसेना का फ्लाईपास्ट

भारतीय वायुसेना के विमान ने कोरोना योद्धाओं के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए श्रीनगर की डल झील के ऊपर फ्लाईपास्ट किया.

सेना के बैंड ने कोरोना योद्धाओं को किया सलाम

भारतीय सेना के बैंड ने हरियाणा के पंचकुला में स्थित सरकारी अस्पताल के बाहर कोरोना के खिलाफ लड़ रहे योद्धाओं के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए धुन बजाई.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *