करंट टॉपिक्स

सुदर्शन स्मृति विशेषांक का लोकार्पण

Spread the love

Sudershan Smriti ka Lokarpanभोपाल. राष्ट्रीय स्वयंसेवकसंघ के पूर्व परम पूज्य सरसंघचालक स्वर्गीय कुप्पाहेल्ली सीतारमैया सुदर्शन पर केन्द्रित विशेषांक सुदर्शन स्मृति का लोकार्पण शुक्रवार को समन्वय भवन में सह-सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल और गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया.

मुख्य वक्ता डॉ. कृष्ण गोपाल ने कहा कि सुदर्शन जी हर विषय का विस्तृत अध्ययन कर उसके जानकारों के बीच जाते थे. मृदुला सिन्हा ने कहा कि सुदर्शनजी को स्वयंसेवकों में कोई भी कमी स्वीकार नहीं होती थी. उनकी नजर में जब भी कोई कमी आती तो वे उसे दूर करने में कड़ा परिश्रम करने में पीछे नहीं हटते थे. समारोह की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी ने कहा कि सुदर्शनजी विविध विषयों की बारीकियों को जानते थे. विशेष अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत मुक्तिबोध ने विशेषांक की समीक्षा की. स्वदेश के प्रधान संपादक राजेन्द्र शर्मा ने आभार प्रदर्शन किया.

Sudershan Smriti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *