सेवा भारती, देहरादून महानगर द्वारा महादेवी कन्या पाठशाला इण्टर कॉलेज में 20 अप्रैल को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सेवा केन्द्रों के छात्र-छात्राओं ने नाटक, गीत-संगीत,कविता सहित दर्जनों कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देकर अभिभावकों व अतिथियों को मंत्रमुग्घ कर दिया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और राष्ट्रीय सेवा भारती के अखिल भारतीय महामंत्री श्री ऋषिपाल डडवाल ने कहा कि शिक्षित, स्वस्थ व संस्कारित समाज ही स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकता है. इसी उद्देश्य को लेकर सेवा भारती कार्य कर रही है. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध उद्योगपति श्री राकेश ओबराय ने की.