6 अगस्त 2014, देहरादून (विसंके). सेवा भारती उत्तराखण्ड द्वारा बहुआयामी सेवा केन्द्र का उदघाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तराखंड में प्रान्त प्रचारक डॉ. हरीश जी द्वारा देहरादून के कोलागढ़ स्थित सरस्वती शिशु मंदिर भवन में किया गया.
इस बहुआयामी सेवा केन्द्र के उदघाटन के अवसर पर डॉ. हरीश जी ने कहा कि यह केन्द्र मंगल भाव, संस्कार, सुमति, चरित्र निर्माण उत्पन्न करने वाला होगा और यहां के स्थानीय निवासी ही इस केन्द्र को प्रभावी बनाने में सहयोग करेंगे.
उन्होंने बताया की सेवा भारती द्वारा संचालित इन सेवा केन्द्रों में सिलाई, कढ़ाई, कम्प्यूटर, बुनाई आदि अनेक प्रकार की स्वावलम्बी बनने की शिक्षा देने के साथ ही बच्चों में देश भक्ति व चरित्र निर्माण करने का कार्य किया जाता है. बालक-बालिकायें अपने भविष्य का निर्माण करने में कुशल हो सकें, इस हेतु से ऐसे कई सेवा केन्द्र पूरे भारत वर्ष में चल रहे हैं.
इस उपलक्ष्य में सेवा भारती के महामंत्री मेहर चन्द जैन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संघचालक गोपाल कृष्ण मित्तल, महानगर सेवा प्रमुख राकेश बौड़ाई, विभाग प्रचारक भुवन, श्रीमती सविता कपूर, विशाल जिन्दल, हरीश कटारिया, सचिन गुप्ता, संजीव विनौदिया सहित कई प्रबुद्धजन उपस्थित थे.
Good poject.
Please add contact details of project so people can contact them.