करंट टॉपिक्स

सेविका समिति वर्ग की प्रशिक्षुओं ने निकाला पथ संचलन

Spread the love

नई दिल्ली (इंविसंकें). भारतीय महिलाओं के सबसे बड़े संगठन राष्ट्र सेविका समिति के वर्ग में प्रशिक्षण ले रही शिक्षार्थियों ने वर्ग के 12वें दिन समिति के गणवेश ( निर्धारित पोशाक) में पूर्वी दिल्ली में पथ संचलन किया. पथ संचलन वर्ग में लिए गए विविध प्रशिक्षणों और कलाओं की विहंगम प्रस्तुति होती है. शाहदरा के गीता बाल भारती स्कूल से आरंभ हो कर लगभग ढाई किलोमीटर का रास्ता तय करके पथ संचलन का समापन गीता बाल भारती स्कूल परिसर में ही हुआ. प्रशिक्षु अनुशासनबद्ध हो कर शाहदरा की सड़कों पर देश भक्ति के गीत गाते हुए अनुशासित सिपाहियों की तरह निकलीं.

इस अवसर पर राष्ट्र सेविका समिति दिल्ली प्रान्त कार्यवाहिका सुनीता भाटिया जी ने कहा कि नारी अबला नहीं सबला है, राष्ट्र सेविका समिति ऐसे प्रशिक्षण वर्गों में नारी में छिपी शक्ति को जागृत कर राष्ट्र निर्माण का कार्य करती हैं, क्योंकि नारी ही परिवार को सबसे पहले संस्कार देती है. इसलिए नारी सबल बनेगी तो समाज और फिर राष्ट्र भी सबल बनेगा.

राष्ट्र सेविका समिति गर्मियों की छुट्टियों में हर वर्ष बालिकाओं और युवतियों के लिए वर्ग का आयोजन करती है. 15 दिन के वर्ग में शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक रूप से सशक्त किए जाने का प्रशिक्षण दिया जाता है. ताकि भविष्य में वो एक अच्छे समाज और अच्छे राष्ट्र के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दे सके. इस वर्ष 19 मई से पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में वर्ग चल रहा है जिसका समापन 2 जून को होगा. वर्ग में लगभग 300 बालिकाएं और युवतियां भाग ले रही हैं. वर्ग की दिनचर्या सेना की तरह अनुशासित होती है, सभी को सुबह चार बजे उठना होता है. पांच बजे से योग और चिंतन. उसके बाद शाखा लगती है. लगभग डेढ़ घंटे की शाखा के बाद नाश्ता और फिर कुछ समय के विराम के बाद देश विदेश की परिस्थितियों पर बौद्धिक वर्ग चलते हैं. दोपहर के भोजन के बाद विश्राम और फिर शाम चार बजे से रात के 8.30 बजे तक वर्ग की विभिन्न गतिविधियां होती हैं. विशेष बात ये है कि यहां सबको आत्मनिर्भर बनने, सेल्फ डिफैंस, आदि की ट्रेनिंग के साथ-साथ उनके भीतर छिपी गायन, वादन, नृत्य और कला को भी निखारा जाता है. सामाजिक समरसता का यहां अनूठा संगम देखने को मिलता है. दिल्ली प्रांत की प्रमुख कार्यवाहिका सुनीता भाटिया जी, सह कार्यवाहिका विदुषी शर्मा जी और प्रांत प्रचारिका विजया शर्मा जी की देखरेख में ये वर्ग चल रहा है. वर्ग अधिकारी दिल्ली की जानी मानी दंत चिकित्सक सीमा कपिला जी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *