काशी. सोनभद्र जिले में शनिवार सुबह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता सुरेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सुरेश यादव सुबह सैर करने के लिए निकले थे. तीन हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे. सुरेश यादव जिला परिवार प्रबोधन प्रमुख और वर्तमान में संगठन में समन्वय का कार्य भी देख रहे थे. घटना की जानकारी मिलने के पश्चात पुलिस जांच में जुट गई है, सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.
आदर्श इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत सुरेश यादव सुबह सैर पर निकले थे. सुबह तय समय से कुछ देर होने के कारण अकेले ही सैर पर जा रहे थे. सोनभद्र कलेक्ट्रेट के पास हाइवे से सटे डीएफओ कार्यालय गेट के सामने पहुंचे तो एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों ने पांच गोलियां मारीं, जिनमें से एक सिर पर, बाकी पैर और पीठ में लगीं. गोली मारकर भागते समय एक अपराधी की 9 एमएम की पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा वहीं सड़क पर गिर गया. घटना की सूचना मिलते ही पूरे जिले में हड़कंप मच गया. 60 वर्षीय सुरेश यादव की मौके पर ही मृत्यु हो गई. सुरेश यादव मूल रूप से वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र के रहने वाले थे. उनका किसी से कोई विवाद नहीं था.
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सलमान ताज पाटिल, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, एएसपी ओपी सिंह पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे. पुलिस ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है तथा कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है. एसपी ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा.