आसनसोल (बंगाल). बंगाल-बिहार सीमापर कुल्टी गांव के निकट तेकोनिया मोरे स्थित बारकार नाके पर 25 अगस्त को सवेरे साढ़े 8 बजे ‘आर्य समाज कुल्टी’ एवं ‘अखिल भारतीय गो-रक्षा मिशन’ संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा माल वाहक दो वाहनों को रोक कर उसमें से 100 गोवंश मुक्त कराये गये. ये वाहन एवं जानवर कसाइयों के स्वामित्व के थे, जो बांग्लादेश निर्यात किये जाने वाले थे. इन जानवरों को वाहन में निर्दयता से ठूंसा गया था. वाहन के साथ वैधानिक दस्तावेज नहीं थे. जानवरों के लिये जल एवं औषधियों का कोई प्रबंध नहीं किया गया था. जानवरों की आयु लगभग 7 वर्ष से भी अल्प थी.