मेरठ. (वि.सं.के.) विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री महावीर प्रसाद ने कहा कि 2014 विहिप की स्थापना का स्वर्ण जयंती वर्ष है. इस वर्ष में संगठन को मजबूत करने के लिये काम होगा. इसके तहत सदस्यता अभियान चलाने के साथ-साथ जगह-जगह शोभायात्राएं निकाली जायेंगी.
शनिवार को सूरजकुंड रोड स्थित केशव भवन में विश्व हिंदू परिषद की मेरठ विभाग की बैठक हुई. बैठक में मुख्य अतिथि विहिप के केंद्रीय मंत्री महावीर प्रसाद ने कहा कि स्वर्ण जयंती वर्ष पर 17 और 18 अगस्त को प्रखंड स्तर पर शोभायात्राएं निकाली गई. अब नवंबर से फरवरी तक जिला सम्मेलन आयोजित किये जाएंगे. जिनमें हजारों कार्यकर्ता भाग लेंगे. दो नवंबर को दुनिया का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर आयोजित होगा, जिसमें एक लाख यूनिट रक्तदान किया जायेगा. सपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार की शह पर हिंदू की गाय, धर्मस्थल, बहन-बेटी खतरे में है. इन अत्याचारों को रोका जाये, नहीं को हिंदुओं के कोप का भाजन बनना पड़ेगा. बैठक का संचालन गोपाल शर्मा ने किया. इस मौके पर शीलेंद्र चौहान, बलराज डूंगर, सुदर्शन चक्र महाराज, राजकुमार, प्रेमपाल, गोपाल, सुरेंद्र सिंह, सुंदर चौहान, गुलाब सिंह आदि मौजूद थे.