करंट टॉपिक्स

स्वामी विवेकानंद और डा. बाबा साहिब अम्बेडकर पुस्तक का लोकार्पण

Spread the love

Book releaseचंडीगढ़. रमेश पतंगे लिखित स्वामी विवेकानंद और डा. बाबा साहिब अम्बेडकर पुस्तक का पंजाबी रूपांतर 22 जुलाई को यहां लोकार्पित किया गया. लोकार्पण की रस्म डाक्टर अम्बेडकर के राष्ट्रीय दृष्टिकोण विषय पर आयोजित गोष्ठी के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डा. कृष्ण गोपाल ने किया. इस अवसर पर उनके साथ संघ के पंजाब प्रांत के बौद्धिक प्रमुख विजय सिंह नड्डा, पीटीयू के कुलपति डा. रजनीश अरोड़ा, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के उपाध्यक्ष डाक्टर कुलदीप चंद अग्निहोत्री थे.

विमोचन से पूर्व पुस्तक की प्रकाशक स्वामी विवेकानंद सार्धशती समारोह समिति के साहित्य प्रमुख राकेश शान्तिदूत ने इस पुस्तक के प्रकाशन का उद्देश्य उपस्थितों के समक्ष रखा. पुस्तक का अनुवाद प्रसिद्ध पत्रकार एवं लेखक देसराज काली ने किया है जबकि रेणू नय्यर ने उनका सहयोग किया है. उन्होंने सार्धशती पुस्तक माला में इससे पूर्व ‘बच्चों के स्वामी जी’ का भी पंजाबी अनुवाद किया है. कार्यक्रम में इस कार्य के लिये श्री देस राज काली का उनकी अनुपस्थिति में धन्यवाद भी किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *