नई दिल्ली, 22अगस्त. तीस्ता सीतलवाड़ द्वारा हिंदू देवी-देवताओं के अपमानजनक ट्वीट से देश भर में खलबली मच गई है. बेहद आहत हिंदू जनमानस अपने देवी-देवताओं को आतंकवादियों जैसा दिखाए जाने से उबाल पर है. विश्व हिन्दू परिषद दिल्ली के महामंत्री श्री रामकृष्ण श्रीवास्तव ने भी सायं लगभग 7 बजे दिल्ली पुलिस को शिकायत कर हिंदू द्रोही मानसिकता से ग्रस्त तीस्ता सीतलवाड़ की अविलंब गिरफ़्तारी सहित गंभीर धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही करने की माँग की है.
विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि जब से यह ट्वीट सोशल मीडिया में चला हमारे पास देश भर से फ़ोन आ रहे थे. मामले की जानकारी कर दिल्ली पुलिस को पहले 100 नं. पर फ़ोन कर उन्होंने सूचित किया है. उन्होंने बताया कि दिल्ली के पहाड़गंज थाने में डी डी संख्या 66 बी के तहत शिकायत तो दर्ज हो गई है किंतु यदि अपेक्षित कार्यवाही नहीं हुई तो हम न सिर्फ़ उच्चाधिकारियों से लिखित शिकायत करेंगे बल्कि करोड़ों हिंदू धर्मावलंबियों के आराध्य भगवान श्री कृष्ण और माँ काली के घोर अपमान के लिए आगे की कार्यवाही हेतु भी मजबूर होंगे.