करंट टॉपिक्स

हिंसक प्रदर्शनों के पीछे की साजिशों का पर्दाफाश करना जरूरी – कर्नल जयबंस सिंह

Spread the love

नागरिकता संशोधन अधिनियम पर हिंसा को लेकर रक्षा विशेषज्ञ व बुद्धिजीवियों ने जताई चिंता

जालंधर (विसंकें). विश्व संवाद समिति द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम – भ्रम और वास्तविकता विषय पर आयोजित गोष्ठी में रक्षा विशेषज्ञों व बुद्धिजीवियों ने देश में जारी हिंसा के दौर पर चिंता जताई और इसे देशविरोधी ताकतों की साजिश बताया. रक्षा विशेषज्ञ व रक्षा मामलों के लेखक कर्नल (से.नि.) जयबंस सिंह ने इन साजिशों का पर्दाफाश करने की आवश्यकता बताई और राष्ट्र हितैषी शक्तियों को जागरुक रहने का आग्रह किया.

गोष्ठी में मुख्य वक्ता कर्नल जयबंस सिंह ने कहा कि देश की संसद द्वारा संवैधानिक प्रक्रिया से गुजरने के बाद पारित अधिनियम पर हिंसक आंदोलन बहुत चिंताजनक है. लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर नागरिक को सरकार के किसी भी कदम का समर्थन या विरोध करने का संवैधानिक अधिकार है, परंतु विरोध की आड़ में हिंसा, आगजनी, तोडफ़ोड़ की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. हिंसक प्रदर्शनों की प्रकृति बताती है कि यह न केवल राष्ट्र विरोधी ताकतों के इशारे पर हो रहा है, बल्कि पेशेवर लोगों की सुनियोजित योजना के तहत यह सब किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि पड़ोस के तीन इस्लामिक गणराज्यों में सताए गए अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने की अवधारणा को देश के विभाजन के समय से ही देश के सभी राजनीतिक दलों, नेताओं और लोगों ने स्वीकार किया था. महात्मा गांधी से लेकर पंडित जवाहर लाल नेहरू और निवर्तमान प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह तक ने इसके पक्ष में स्पष्ट रूप से मांग की थी. वर्तमान सरकार ने इसी एतिहासिक अवधारणा को धरातल पर लागू करने का साहस दिखाया है, जिसके लिए वह बधाई की पात्र है. कुछ शक्तियां गलत सूचना के माध्यम से भ्रम फैला कर वातावरण को विषाक्त बना रही हैं और उनको पहचान कर पूरी सच्चाई जनता के सामने लाना जरूरी है.

उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम किसी भी तरह से नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स से जुड़ा नहीं है और इसी की आड़ में देश में भय का वातावरण तैयार किया जा रहा है. नागरिकता संशोधन अधिनियम प्रताड़ित पाकिस्तानी, बांग्ला देश व अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों न्याय देने जा रहा है, जबकि नेशनल रजिस्टर आफ सिटिजन्स की योजना अभी विचाराधीन है. नागरिकता संशोधन अधिनियम किसी भी तरह से भारतीय नागरिक को प्रभावित नहीं करेगा. दूसरे देशों से आने वाले किसी भी नागरिक को नियमित रूप से भारतीय नागरिकता मिलती रहेगी, इसलिए मौजूदा कानूनों के तहत नागरिकता की तलाश करने वालों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.

अफगानिस्तान, बांग्लादेश और विशेष रूप से पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर कर्नल जयबंस सिंह ने कहा कि न केवल भारत, बल्कि पूरे विश्व को इसका संज्ञान लेना चाहिए क्योंकि यह मानव अधिकारों के उल्लंघन का निकृष्टतम उदाहरण है. इन राष्ट्रों में अल्पसंख्यक समुदाय की संख्या लगभग नगण्य हो गई है. इन दुर्भाग्यपूर्ण लोगों की पीड़ा को दूर करने के प्रयास में भारत के शामिल होने का ऐतिहासिक आधार है क्योंकि यह देश किसी समय भारत के ही अंग रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *