करंट टॉपिक्स

हिमाचल में श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जन्मशताब्दी वर्ष कार्यक्रमों का शुभारंभ

Spread the love

कुल्लू, हिमाचल (विसंकें). कुल्लू के ढालपुर स्थित अटल सदन सभागार में दत्तोपंत ठेंगड़ी शताब्दी समारोह आयोजन समिति हिमाचल प्रदेश ने भामसं, भाकिसं, अभाविप, स्वदेशी जागरण मंच व अधिवक्ता परिषद जैसे संगठनों के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी जन्मशताब्दी वर्ष के उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया.

कार्यक्रम में उत्तर क्षेत्र प्रचारक बनवीर सिंह जी, स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय विचार प्रमुख सतीश कुमार जी, मंडी विभाग संघचालक नेसूराम भारती जी, प्रांत प्रचारक संजय कुमार जी, भामसं के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पंडित, भाकिसं के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सोमदेव, स्वदेशी जागरण मंच के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम ठाकुर मंच पर उपस्थित रहे.

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता क्षेत्र प्रचारक बनवीर सिंह जी ने कहा कि दत्तोपंत ठेंगड़ी बचपन से मेधावी विद्यार्थी थे. वे महान विचारक व संगठक थे. प्रचारक निकलने के पश्चात् उन्होंने केरल में बिना भाषा व बिना परिचय के एक प्रभावी संगठन खड़ा कर दिखाया. श्री गुरूजी ने मजदूरों के क्षेत्र में काम करने का निर्देश दिया. तो उन्होंने कम्युनिस्ट ट्रेड यूनियन में काम करना सीखा और फिर अपने कर्तृत्व से मजदूरों के क्षेत्र में एक प्रभावी संगठन खड़ा कर दिया. उन्होंने मजदूरों के क्षेत्र में विश्व स्तरीय संगठन को स्थापित करने का महान कार्य किया.

मुख्य अतिथि स्वदेशी जागरण मंच के विचार प्रमुख सतीश कुमार जी ने कहा कि जिस प्रकार अमेरिका को बनाने में दो जॉर्ज वाशिंगटन व लिंकन का योगदान है, इटली में गैरीबाल्डी, जर्मनी में प्रिंस बिस्मार्क, मजदूरों के क्षेत्र में दत्तोपंत ठेंगड़ी ने राष्ट्रीय विचारों को स्थापित किया और परंपरागत नारों से हटकर मजदूरों को नारा दिया ‘देश हित में करेंगे काम, काम के लेंगे पूरे दाम’. उन्होंने कहा कि उस महामानव की जन्मशती पर वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों में समाज का सहयोग मिलेगा ही, यह हमारी सबसे अपेक्षा है.

कार्यक्रम में किसान संघ के प्रदेश संगठन मंत्री हरिराम, प्रदेश महामंत्री सुरेश ठाकुर, आयोजन समिति के पदाधिकारीगण, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता व प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए गणमान्यजन, मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि पत्रकार उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *