देहरादून (विसंके). हिमालय नीति लागू कराने की मांग को लेकर गंगोत्री से गंगासागर तक यात्र शुरू की जायेगी. राष्ट्रीय हिमालय नीति अभियान के नाम यह यात्रा ऐसे समय में शुरू हो रही है जब केंद्र गंगा की सफाई को लेकर गंभीर है. उत्तराखंड सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष सुरेश भाई ने कहा कि यात्रा विभिन्न शहरों से होकर गुजरेगी.
उत्तराखंड सर्वोदय मंडल 11 अक्टूबर से हिमालय नीति की मांग को लेकर यात्रा शुरू कर रहा है. मंडल अध्यक्ष सुरेश भाई ने बताया कि यात्रा का शुभारंभ गंगोत्री से किया जा रहा है. ये यात्रा उत्तरकाशी, नई टिहरी, श्रीनगर, देवप्रयाग, ऋषिकेश, देहरादून, हरिद्वार, गढ़ मुक्तेश्वर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, विट्ठर, इलाहाबाद, मिर्जापुर, वाराणसी, पटना, गाजीपुर, बोधगया, बक्सर, सोनपुर, नालंदा, मोकमेहघाट, भागलपुर, गौर, मुर्शिदाबाद, नॉडिया, कृष्णानगर, हुगली, कोलकाता से हो कर सुंदरवन (गंगासागर) तक जायेगी. उन्होंने कहा कि यात्रा का मुख्य लक्ष्य है कि केन्द्र व राज्य सरकार 11 हिमालयी राज्यों की समस्याओं को देखते हुए जल्द हिमालय नीति लागू करे.