देहरादून (विसंके). देवभूमि उत्तराखण्ड में मूसलाधार बारिश और जगह-जगह भूस्खलन से अवरूद्ध हुए मार्ग के कारण 17 जुलाई से बंद पड़ी हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा पुनः 22 जुलाई को सुचारु रूप से शुरू हो गई.
सुबह यात्रा सुचारु होने पर गोविंदघाट गुरुद्वारे से पूरे दिनभर 130 तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिये रवाना हुए.80 तीर्थयात्री पांच दिनों से जोशीमठ और गोविंदघाट गुरुद्वारे में यात्रा के खुलने की प्रतीक्षा कर रहे थे.
इससे पहले जोशीमठ पुलिस टीम और गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी गोविंदघाट के पदाधिकारियों ने हेमकुंड पैदल मार्ग का स्थलीय सर्वेक्षण किया और बाद में आज सुबह छह बजे से यात्रा शुरू कर दी गई और 130 तीर्थयात्रियों को हेमकुंड साहिब भेजा गया.