करंट टॉपिक्स

एटीएस ने वाराणसी से आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया

Spread the love

उत्तर प्रदेश पुलिस की एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस ) ने वाराणसी में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के एक एजेंट को गिरफ्तार किया है. आईएसआई के एजेंट का नाम राशिद है. यह पाकिस्तान में आईएसआई के हैंडलर के सीधे संपर्क में था. राशिद, देश के सैन्य ठिकानों की फोटो खींच कर भेजता था. यह उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद के मुगलसराय का रहने वाला है. एटीएस ने आर्मी की इंटेलिजेंस के सहयोग से राशिद को गिरफ्तार किया.

बताया जा रहा है कि राशिद, सीआरपीएफ के कुछ केन्द्रों की रेकी कर चुका है. राशिद को फोटो भेजने के बदले रुपए और उपहार दिए जाते थे. जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय राशिद पोस्टर और बैनर लगाने का कार्य करता है. वर्तमान समय में वह वाराणसी के छित्तूपुर में रह रहा था. वर्ष 2018 में वह अपनी मौसी के घर कराची गया था. वहीं पर इसकी मुलाक़ात आईएसआई के लोगों से हुई थी. वर्ष 2019 से राशिद, भारत के सैन्य ठिकानों की फोटो भेजने के कार्य में लगा था. अभी तक राशिद, दो बार पाकिस्तान जा चुका है. राशिद के कब्जे से एक फोन बरामद किया गया है जिसकी छानबीन की जा रही है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *