करंट टॉपिक्स

कन्या का किडनी दान

Spread the love

रांची (विसंके). दरभंगा जिले के नेहरा गांव की बेटी पूजा कुमारी का परिवार एक सामान्य परिवार है. बगैर खेती-बाड़ी का यह परिवार मेहनत-मजदूरी कर अपना भरण-पोषण करता है. किसी तरह कुछ धन एकत्र कर बी. ए. (पार्ट टू) की छात्रा पूजा ने अपने पिता चन्द्रशेखर ठाकुर के लिये अपनी किडनी दे दी, जिससे उनकी जान बच गयी है. लेकिन ऑपरेशन के उपरान्त आनेवाले भारी खर्च की कठिनाइयां कम नहीं हुई, जिसके लिये पूजा ने आर्थिक मदद की गुहार भी लगाई लेकिन कोई सामने आने को तैयार नहीं हुआ. लेकिन जैसे पूजा द्वारा अपने पिता को किडनी देने की बात लोगों को पता चली तो सबसे पहले मिथिला विकास परिषद् सामने आयी और उसने 25 हजार रूपये की तत्काल आर्थिक सहायता दी. परिषद् अध्यक्ष अशोक झा ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उस परिवार को भरपूर मदद की जिससे पिता और पुत्री दोनों स्वस्थ हो गये और पूजा पुनः अपनी पढ़ाई में लग गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *