करंट टॉपिक्स

‘कारसेवकों का बलिदान नहीं होगा बेकार’

Spread the love

1हरिद्वार(विसंके). श्रीप्रेमनगर आश्रम हरिद्वार में चल रहे बजरंग दल के राष्ट्रीय अधिवेशन में राम मंदिर कारसेवा में मारे गये कोठारी बंधुओं की माता और अमरनाथ श्राइन बोर्ड संघर्ष में शहीद हुए कुलदीप डोगरा की पत्नी को सम्मानित किया गया.

बजरंग दल के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल 42 प्रांतों के जिला संयोजक, विभाग संयोजक, विहिप के पदाधिकारियों ने प्रेमनगर आश्रम से लेकर हरकी पैड़ी तक धूमधाम से शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा में बजरंग दल का ध्वज लेकर नारे लगाते हुए हिंदुत्व की अलख जगाते हुए हर की पैड़ी पहुंचे. वहां पहुंचकर गंगा आरती में भी बजरंगी शामिल हुये.

सम्मेलन के व्दितीय दिवस के उद्घाटन सत्र में अंजनग्राम महाराष्ट्र पीठाधीश्वर स्वामी जितेंद्रनाथ महाराज और विहिप के संगठन महामंत्री दिनेश चंद्र ने हिंदू संगठनों को मजबूत करने को कहा. इस अवसर पर जूना अखाड़े के सचिव देवानंद सरस्वती, बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक राजेश पांडेय, Bajrang Dalहेमंत सिंह, सावित्री चंद, वीरेंद्र पांडेय आदि शामिल हुये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *