करंट टॉपिक्स

कुंभ 2019 – “अपना पूर्वोत्तर” कार्यक्रम का शुभारंभ

Spread the love

प्रयागराज (विसंकें). कुंभ मेले में संस्कार भारती द्वारा आयोजित “अपना पूर्वोत्तर” कार्यक्रम का शुभारंभ 17 जनवरी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह सुरेश भय्याजी जोशी ने किया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विख्यात लोकगायिका पदमश्री मालिनी अवस्थी एवं संस्थापक संस्कार भारती पद्मश्री विभूषित बाबा योगेंद्र जी उपस्थित रहे. कार्यक्रम मुख्य रूप से पूर्वोत्तर राज्यों की सांझा संस्कृति पर आधारित है. कार्यक्रम में पूर्वोत्तर के सातों राज्यों – असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम एवं मणिपुर से आए लगभग 400 कलाकार अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे, अपनी कला, संस्कृति, लोकगीत एवं लोक संस्कृति को प्रस्तुत करेंगे.

उल्लिखित कार्यक्रमों का आयोजन प्रयागराज कुंभ के सेक्टर-7 के संस्कार भारती “अपना पूर्वोत्तर” के शिविर में आयोजित होगा. इन कलाकारों द्वारा कुंभ परिसर के विभिन शिविरों में भी प्रस्तुति दी जाएगी. यह कार्यक्रम एक माह तक भिन्न-भिन्न कलाकारों एवं टोलियों द्वारा अनवरत चलते रहेंगे. कार्यक्रम शुभारंभ के दौरान संस्कार भारती के अखिल भारतीय महामंत्री अमीरचंद, संस्कार भारती के उपाध्यक्ष बांकेलाल, उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के चेयरमैन ईश्वर शरण विश्वकर्मा, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर गिरीश चन्द्र त्रिपाठी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल जी प्रांत संघचालक विश्वनाथ निगम जी और प्रांत प्रचारक रमेश जी उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *