करंट टॉपिक्स

दिल्ली में संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष (सामान्य) का पथ संचलन

Spread the love

नई दिल्ली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बीस दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग में प्रशिक्षण ले रहे शिक्षार्थियों ने 04 जून को पूर्ण गणवेश में पथ संचलन निकाला. पूर्वी दिल्ली स्थित सेवाधाम विद्या मंदिर, मंडोली में 21 मई 2017 से शुरू हुए वर्ग में दिल्ली प्रान्त के 30 जिलों से कुल 286 शिक्षार्थी प्रशिक्षण ले रहे हैं. 04 जून को शिक्षार्थियों द्वारा पथ-संचलन का कार्यक्रम रहा, जिसमें 286 शिक्षार्थी व 65 घोष (बैंड) वादकों ने पूर्ण गणवेश में भाग लिया. सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले जी पथ संचलन कार्यक्रम में उपस्थित रहे. पथ-संचलन सेवाधाम विद्या मंदिर, मंडोली से प्रारम्भ होकर लगभग 3 किलोमीटर की दूरी तय करता हुआ टीला सहबाजपुर गांव से वापस सेवाधाम विद्या मंदिर पहुंचा. घोष की मनमोहक धुन पर कदम से कदम मिलाकर चलते हुये स्वयंसेवकों का उत्साह व देशभक्ति दर्शकों में उत्साह का संचार कर रही थी. पथ-संचलन के मार्ग में क्षेत्र के सभी समुदायों के निवासियों ने भी स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाते हुये पुष्प-वर्षा के साथ स्वागत किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *