करंट टॉपिक्स

पत्थरबाजी में घायल युवक की मौत, आतंकी-पत्थरबाजी की घटनाओं में 5वीं मौत

Spread the love

श्रीनगर में प्रदर्शन के दौरान घायल हुए असरार अहमद खान की बुधवार सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. 06 अगस्त को श्रीनगर के सौरा क्षेत्र में अनुच्छेद 370 हटने और जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल पास होने के खिलाफ कुछ लोग प्रदर्शन कर थे और पत्थरबाजी कर रहे थे, उसी दौरान असरार अहमद नामक युवक को गंभीर चोट लग गई थी. जिसके बाद उसे श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती करवाया गया था, जहां करीब एक महीने बाद बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई.

अनुच्छेद 370 हटने के बाद आतंकी और पत्थरबाजी की घटनाओं में ये 5वीं मौत है. आतंकियों और पत्थरबाजों ने 4 लोगों की हत्या की है. अभी हाल ही में आतंकियों ने श्रीनगर के दुकानदार गुलाम मोहम्मद की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इससे पहले अनंतनाग में कश्मीरी ट्रक चालक नूर मोहम्मद पर भी पत्थरबाजी की थी, नूर मोहम्मद की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी.

भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बीते एक माह में आतंकी और पत्थराबाजी की घटनाओं में 5वीं मौत है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों की जान आतंकियों, पत्थरबाजों और पाकिस्तानी कठपुतलियों ने ली है. प्रतिदिन पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन भारतीय सेना उनके प्रयासों को सफल नहीं होने दे रही है.

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी घुसपैठियों का अभी तक एक भी प्रयास सफल नहीं हुआ है. कुछ घुसपैठियों को निकाल दिया जा रहा है और कुछ घुसपैठी वापस पाकिस्तानी सेना के पास लौट जा रहे हैं, जहां से वो आए थे.

जम्मू-कश्मीर का माहौल सामान्य है. लेकिन सुरक्षाबलों ने स्थानीय लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत एहतियातन श्रीनगर के आस-पास के क्षेत्रों में प्रतिबंध लगाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *