करंट टॉपिक्स

राहत कार्य के लिये घटनास्थल पर जुटे स्वयंसेवक

Spread the love

तमिलनाडू तथा कर्नाटक की सीमा पर बंगलूरू के पास बैंगलोर एर्नाकुलम इंटरसिटी एक्सप्रेस  शुक्रवार सुबह दुर्र्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना की सूचना मिलने के कुछ देर पश्चात ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक राहत कार्य व मदद के लिये स्वप्रेरणा से घटनास्पथल पर हुंच गये, तथा राहत कार्य में जुट गये.

दुर्घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई, जिसमें 9 यात्रियों के मारे जाने तथा डेढ़ दर्जन के करीब के घायल होने की सूचना है. बैंगलोर-एर्नाकुलम इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह सवा छह बजे बेंगलुरु स्टेशन से निकली और करीब सात बजकर 35 मिनट पर अनेकल रोड और होसुर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह हादसा ट्रेन के रेलवे ट्रैक पर गिरे बोल्डर से टकराने के कारण हुआ बताया जा रहा है.

10985274_437419393079355_4397244681697715322_n 10968448_912462715534576_7072475336329867116_n 10945547_437419373079357_6753946956557392277_n 10474892_912462745534573_7127734520723831580_n 1560502_437419353079359_5370081911516582780_n 10407952_437419356412692_849008554814312543_n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *