करंट टॉपिक्स

लघु व सूक्ष्म उद्योगों को मजबूत करके ही चीन से प्रतिस्पर्धा की जा सकती है – डॉ. बजरंग लाल जी गुप्त

Spread the love

laghu_udyog_bharatiनागपुर. लघु उद्योग भारती का राष्ट्रीय अधिवेशन 22 तथा 23 अगस्त को रेशमबाग नागपुर में सम्पन्न हुआ. अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महामंत्री का चुनाव हुआ, जिसमें जयपुर के उद्यमी ओमप्रकाश मित्तल को अध्यक्ष चुना गया, भोपाल के उद्यमी जितेंद्र गुप्ता को सर्वसम्मति से महामंत्री चुना गया तथा भोपाल के ही उद्यमी डॉ. अजय नारंग को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया. भोपाल के ही सुधीर दाते को राष्ट्रीय सचिव उज्जैन के उल्लास वैद्य को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया. अधिवेशन में सम्पूर्ण देश से 682 प्रतिनिधियों ने भाग लिया, मध्य प्रदेश से २० स्थानों से ६९ प्रतिनिधि शामिल हुए. अधिवेशन में लघु उद्योग भारती के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष  एचव्हीएस. कृष्णा, राष्ट्रीय महामंत्री ओमप्रकाश मित्तल के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, महाराष्ट्र सरकार के उद्योग मंत्री, ऊर्जा मंत्री के साथ ही केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र उपस्थित थे. अधिवेशन के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तर क्षेत्र के माननीय संघचालक बजरंगलाल जी गुप्त थे. अधिवेशन में नितिन गडकरी जी ने बताया कि केंद्र सरकार इंफ्राइस्ट्रक्टर को कैसे विकसित कर रही है, जिससे लघु उद्योगों को मूलभूत सुविधा मिल सके एवं इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में लघु उद्योगों की भी सहभागिता होगी, जिससे लघु उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने भी अपने उद्बोधन में महाराष्ट्र में लघु उद्योगों को विशेष छूट दिये जाने की घोषणा की एवं उपस्थित सभी प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे महाराष्ट्र में आकर उद्योग लगाएं. केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने सभी राज्य सरकारों से आग्रह किया कि शीघ्र ही केंद्र की तर्ज पर राज्य में भी लघु उद्योग मंत्रालय का गठन किया जाए. सभी मंत्रियों की उपस्थिति में मुख्य वक्ता बजरंग लाल गुप्त जी ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम मंत्रालय से मध्यम को हटाकर केवल सूक्ष्म एवं लघु मंत्रालय किया जाए, जिससे सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को गति मिल सके. सूक्ष्म एवं लघु उद्योग शिशु की तरह होते हैं, जिन्हें सरकार द्वारा दुलारने की जरुरत है न कि प्रताड़ित करने की. उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि बिना अपने देश के सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को मजबूत किये, चीन के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं की जा सकती. यदि सरकार सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के साथ खड़ी हो तो हम चीन से कम कीमत पर उससे उत्तम स्तर का उत्पाद बना सकते हैं . लघु उद्योग भारती मध्यप्रदेश की और से राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र गुप्ता के साथ ही डॉ. अजय नारंग, सुधीर दाते, उल्लास वैद्य को बधाई व शुभकामनाएं प्रदान की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *