करंट टॉपिक्स

वं. प्रमिला ताई जी को SNDT ने दी डी.लिट की मानद उपाधि

Spread the love

महर्षि कर्वे द्वारा स्थापित और उनके ही सिद्धांतों पर चल रहे सर्वप्रथम महिला विश्वविद्यापीठ SNDT University का 69वां दीक्षांत समारोह मुंबई में संपन्न हुआ.

कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल एवं विद्यापीठ के कुलपति भगत सिंह कोश्यारी जी के वरदहस्त से एवं विद्यापीठ के कुलगुरु शशिकला जी वनझारी की उपस्थिति में प्रमिला ताई जी को डी.लिट की मानद उपाधि दी गई.

प्रमिला ताई जी के राष्ट्र एवं समाज कार्य को ध्यान मे रखकर यह सम्मान उनको दिया गया है.
प्रमिला ताई जी ने महर्षि कर्वे और राष्ट्र सेविका समिति के संबंधों का स्मरण किया. कहा कि यह मेरा व्यक्तिगत सम्मान नहीं, बल्कि राष्ट्र सेविका समिति के कार्य का सम्मान है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *