करंट टॉपिक्स

वीर बलिदानी राइफलमैन की पत्नी बनी सेना में लेफ्टिनेंट

Spread the love

नई दिल्ली. गोरखा राइफल्स में राइफल मैन शिशिर मॉल जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे. उनकी पत्नी संगीता मॉल ने अपने बलिदानी पति के पदचिन्हों पर चलते हुए सेना में भर्ती होने का निर्णय लिया. अथक परिश्रम और चुनौती भरा प्रशिक्षण लेकर उन्होंने चैन्नई की ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी की परीक्षा सफलता पूर्वक उत्तीर्ण की. रक्षा मंत्रालय ने बतौर लेफ्टिनेंट उन्हें भारतीय सेना में शामिल कर लिया है. लेफ्टिनेंट संगीता सबके लिए प्रेरणा का स्रोत हैं.

लेफ्टिनेंट संगीता मॉल के पति शिशिर मॉल 2015 में जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे. संगीता मॉल 2013 तक अध्यापन का कार्य कर रही थी. संगीता मॉल को भारतीय सेना ज्वाइन करने की प्रेरणा 2016 में आयोजित हुए एक कार्यक्रम से मिली, जहां उनके पति शिशिर मॉल को मरणोपरांत सेना पदक प्रदान किया गया था.

पति के जाने के बाद उसके परिवार ने संगीता मॉल का समर्थन किया, जिसका परिणाम यह है कि आज वह भारतीय सेना में अफसर है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *