करंट टॉपिक्स

संतों ने अशोक सिंघल जी को दी श्रद्धांजलि

Spread the love

IMG_20151124_200435मेरठ (विसंकें). विश्व हिन्दू परिषद द्वारा रामजन्मभूमि मन्दिर आन्दोलन के पुरोधा अशोक सिंघल जी के निधन पर मेरठ के कमिश्नरी पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सभा के प्रारम्भ में गुरकुल प्रभात आश्रम टीकरी से आये ब्रह्मचारियों ने वेदपाठ किया. धर्म जागरण समन्वय विभाग के क्षेत्र संगठन मंत्री ईश्वर दयाल ने कहा कि अशोक जी का हमारे बीच से चले जाना राष्ट्र की बहुत बड़ी क्षति है. रामजन्म भूमि मंदिर और हिन्दू समाज के लिये सिंघल जी ने जीवन लगा दिया. कार सेवा के समय दिया हुआ, उनका नारा ‘‘आगे बढ़ो जोर से बोलो, ताला खोलो ’’ आज भी हमारे दिलों में गूंज रहा है.

मेरठ के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि अशोक जी अद्भुत व्यक्तित्व के धनी थे. देश में चल रही तथाकथित असहिष्णुता के विषय पर कहा कि विरोधी मानसिकता के कुछ लोग रोज बयानबाजी कर देश को बदनाम करने पर तुले हैं. भारत जैसे सहिष्णु देश में जितनी शांति है और कहीं नहीं है. विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय मंत्री राधाकृष्ण मनोड़ी ने कहा कि आशोक जी ने देश से लेकर विदेशों तक हिन्दू धर्म का प्रचार- प्रसार किया. भारत में चारों शंकराचार्यों को एक मंच पर लाने वाले और हिन्दू समाज को एकता के सूत्र में बांधने वाले सिंघल जी का जाना हमारे लिये किसी सदमे से कम नहीं है. उनका जाना हिन्दू समाज की क्षति है. यशपाल महाराज, शनि मंदिर के महंत महेन्द्रदास, मेरठ के महापौर हरिकान्त आहलूवालिया, संघ के विभाग संघचालक जतन स्वरूप, विहिप के विभाग संगठन मंत्री सुदर्शन चक्र, बलराल डूंगर सहित अनेक लोगों ने अपने विचार रखे. सभा में विश्व हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, संस्कृत भारती, संस्कार भारती, भारतीय जनता पार्टी, सहित अनेक संगठनों, संस्थाओं एवं सन्त समाज ने अशोक सिंघल जी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर अपनी श्रद्धांजलि दी.

IMG_20151124_200844

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *