वैश्विक गणेश / चार – थायलैंड के विघ्नहर्ता अर्थात् ‘फ्रा फिकानेट’
पूरे विश्व में यदि कोई देश ‘भगवान गणेश’ का देश कहलाने का हकदार होगा, तो वह थायलैंड है, भारत नहीं. जी हां, किसी जमाने का ‘सयाम’. हिन्दू और बौद्ध संस्कृति को बड़ी सहजता के साथ अपने में समेटे हुए यह देश, बड़े गर्व के साथ अपनी हिन्दू परंपरा प्रदर्शित करता है. थायलैंड के राजा, अपने नाम के आगे भगवान श्रीराम का नाम, उपनाम के तौर पर लगाते हैं.