करंट टॉपिक्स

27 मई / आन के धनी वीर प्रताप सिंह बारहठ का बलिदान दिवस

Spread the love

126एक पुलिस अधिकारी और कुछ सिपाही उत्तर प्रदेश की बरेली जेल में हथकड़ियों और बेड़ियों से जकड़े एक तेजस्वी युवक को समझा रहे थे,‘‘कुँवर साहब, हमने आपको बहुत समय दे दिया है. अच्छा है कि अब आप अपने क्रान्तिकारी साथियों के नाम हमें बता दें. इससे सरकार आपको न केवल छोड़ देगी, अपितु पुरस्कार भी देगी. इससे आपका शेष जीवन सुख से बीतेगा.’’ पर, युवक ने समस्त प्रलोभनों को नकार दिया.

उस युवक का नाम था, प्रताप सिंह बारहठ. वे राजस्थान की शाहपुरा रियासत के प्रख्यात क्रान्तिकारी केसरी सिंह बारहठ के पुत्र थे. प्रताप के चाचा जोरावर सिंह भी क्रान्तिकारी गतिविधियों में सक्रिय थे. वे रासबिहारी बोस की योजना से राजस्थान में क्रान्ति की अलख जगाने का कार्य कर रहे थे. इस प्रकार उनका पूरा परिवार ही देश की स्वाधीनता के लिए समर्पित था.

पुलिस अधिकारी की बात सुनकर प्रताप सिंह हंसे और बोले, ‘‘मौत भी मेरी जुबान नहीं खुलवा सकती. हम सरकारी फैक्ट्री में ढले हुए सामान्य मशीन के पुर्जे नहीं हैं. यदि आप मुझसे यह आशा कर रहे हैं कि मैं मौत से बचने के लिए अपने साथियों के गले में फन्दा डलवा दूँगा, तो आपकी यह आशा व्यर्थ है. सरकार के गुलाम होने के कारण आप सरकार का हित ही चाहेंगे, पर हम क्रान्तिकारी तो उसकी जड़ उखाड़कर ही दम लेंगे.’’

पुलिस अधिकारी ने फिर समझाया, ‘‘हम आपकी वीरता के प्रशंसक हैं, पर यदि आप अपने साथियों के नाम बता देंगे, तो हम आपके आजन्म कालेपानी की सजा पाये पिता को भी मुक्त करा देंगे और आपके चाचा के विरुद्ध चल रहे सब मुकदमे भी उठा लेंगे.  सोचिये, इससे आपकी माता और परिवारजनों को कितना सुख मिलेगा ?’’

प्रताप ने सीना चैड़ाकर उच्च स्वर में कहा, ‘‘वीर की मुक्ति समरभूमि में होती है. यदि आप सचमुच मुझे मुक्त करना चाहते हैं, तो मेरे हाथ में एक तलवार दीजिये. फिर चाहे जितने लोग आ जाएं. आप देखेंगे कि मेरी तलवार कैसे काई की तरह अंग्रेजी नौकरशाहों को फाड़ती है. जहां तक मेरी माँ की बात है, अभी तो वह अकेले ही दुःख भोग रही है, पर यदि मैं अपने साथियों के नाम बता दूँगा, तो उन सबकी माताएं भी ऐसा ही दुख पाएंगी.’’

प्रताप सिंह लार्ड हार्डिंग की शोभायात्रा पर बम फैंकने के मामले में पकड़े गये थे. इस कांड में उनके साथ कुछ अन्य क्रान्तिकारी भी थे. पहले उन्हें आजीवन कालेपानी की सजा दी गयी, पर फिर उसे मृत्युदंड में बदल दिया गया. फांसी के लिए उन्हें बरेली जेल में लाया गया था. वहां दबाव डालकर उनसे अन्य साथियों के बारे में जानने का प्रयास पुलिस अधिकारी कर रहे थे.

जब जेल अधिकारियों ने देखा कि प्रताप सिंह किसी भी तरह मुंह खोलने को तैयार नहीं है, तो उन्हें प्रताड़नाएं दी जाने लगीं. उन्हें बर्फ की सिल्ली पर लिटाया गया. मिर्चों की धुनी उनकी नाक और आंखों में दी गयी. बेहोश होने तक कोड़ों के निर्मम प्रहार किये गए. होश में आते ही फिर यह सिलसिला शुरू हो जाता. लगातार कई दिन पर उन्हें भूखा-प्यासा रखा गया. उनकी खाल को जगह-जगह से जलाया गया. फिर उसमें नमक भरा गया, पर आन के धनी प्रताप सिंह ने मुंह नहीं खोला. लेकिन 25 वर्षीय उस युवक का शरीर यह अमानवीय यातनाएं कब तक सहता? 27 मई, 1918 को उनके प्राण देह रूपी पिंजरे को छोड़कर अनन्त में विलीन हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *