उदयपुर. अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए चल रहा निधि समर्पण अभियान मर्यादा पुरुषोत्तम के प्रति जन-जन की आस्था व श्रद्धा के दर्शन करवा रहा है. अभियान के दौरान श्रीराम के धाम के लिए सहयोग कर लोग अपने को धन्य मान रहे हैं.
बांसवाड़ा जिले के बाग़ीदौरा तहसील के नौगामा गांव के समीप रतनपूरा कस्बे में निधि समर्पण अभियान के तहत कार्यकर्ता पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं को शंभुलाल कटारा से मिले, जिनके स्वयं के घर पर एक ईंट भी नहीं….
पर, कार्यकर्ताओं ने जब श्रीराम के धाम के बारे में चर्चा की तो परिवारजनों ने कहा – हमारे प्रभु श्रीराम के धाम में हमारे नाम की ईंट जरूर लगानी है. और उन्होंने घर में रखे पैसे श्रीराम को समर्पित कर दिए, जब गिने तो 100/- रु निकले.
उनका समर्पण व भाव देख कार्यकर्ता भी भावुक हो गए.
कोटा महानगर – विश्वकर्मा नगर
डीसीएम रोड, जेके फेक्ट्री के सामने बसी महाराणा प्रताप लुहार बस्ती के परिवारों ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान की टोली का श्रीराम के जयकारों के साथ उपरना पहना कर स्वागत किया.
बस्ती के पंचों – देवीलाल जी महाराज लुहार, रामलाल जी महाराज लुहार, रमेश जी कोटवाल लुहार, माधव जी लुहार ने अपने परिवारों से एकत्र की 43 हजार 3 रुपये समर्पण राशि श्रीराम मंदिर के लिए समर्पित की.
वेतन मिलते ही रामभक्तों को बुलावा भेजा
उदयपुर के स्वच्छता योद्धा सतीश कुमार – श्वेता देवी ने वेतन प्राप्त होते ही रामभक्तों को बुलावा भेजा और सपरिवार निधि समर्पण किया. परिवार के सभी सदस्यों ने अलग-अलग समर्पण किया. उनका कहना था कि पुण्य अकेले नहीं, पूरे परिवार को मिले. वे इतने दिनों वेतन मिलने का इतंजार कर रहे थे. क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को पहले ही सूचित किया था कि हम वेतन मिलते ही आपको बुलाएंगे. उन्होंने कहा कि वे कूपन को फ्रेम में सजाकर लगाएंगे.
उदयपुर की 11वीं कक्षा की छात्रा मोक्षदा उपाध्याय ने संगीत गायन में मिली पुरस्कार राशि भगवान श्रीराम के मंदिर के लिए समर्पित कर दी.
शाहपुरा में एक माता जी के पास गए और बोला श्रीराम मंदिर में आप का समर्पण चाहिए. 10 रु से लेकर आप कुछ भी दे सकती हैं… तो वे बोलीं 10 रु तो नहीं, मैं 100 रु दूंगी. फिर पूछा – मैं ओर ज्यादा दे सकती हूं क्या?
इस पर कार्यकर्ताओं ने पूछा – कितना देंगे? तो वे बोलीं, राम मंदिर के लिए 500 रु दूंगी तथा उन्होंने घर से लोहे का एक बॉक्स (छोटी पेटी) मंगवाया और उसमें से राशि नाकलकर कार्यकर्ताओं को सौंपी. समर्पण राशि देकर कहा – जिसका जिसको अर्पण
उधर, सूरजनगर श्री मंगलेश्वर महादेव व्यायामशाला रामचंन्द्रपुर के मलखम्ब, कुश्ती, जूडो के खिलाड़ियों ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण किया. व्यायामशाला के 150 खिलाड़ियों ने अयोध्या में बनने वाले भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु 31000 ₹/- की समर्पण राशि वरिष्ठ प्रचारक एवं क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र जी को सौंपी.
उदयपुर.
ग्राम राई (छीपाबड़ौद) में निधि समर्पण अभियान के निमित्त टोली के कार्यकर्ता वंचित समाज के बंधुओं के पास निधि समर्पण का आग्रह लेकर गए तो उन्होंने कहा- आज तो हमारे भाग्य ही खुल गए, आज तो हमारे घर पर स्वयं भगवान आ गए. तथा इतना कहकर अपने वाद्य (धपड़े) बजाकर टोली का स्वागत किया.
कार्यकर्ताओं ने गांव में उनके साथ जाकर निधि संग्रह किया, इस दौरान वे वाद्य (धपड़े) बजाते हुए टोली के साथ चलते रहे.
उनकी अनुपम श्रद्धा का बखान शब्दों में कर पाना संभव नहीं….
उदयपुर.
ग्राम राई (छीपाबड़ौद) में निधि समर्पण अभियान के निमित्त टोली के कार्यकर्ता वंचित समाज के बंधुओं के पास निधि समर्पण का आग्रह लेकर गए तो उन्होंने कहा-आज तो हमारे भाग्य ही खुल गए, आज तो हमारे घर पर स्वयं भगवान आ गए. तथा इतना कहकर अपने वाद्य (धपड़े) बजाकर टोली का स्वागत किया. pic.twitter.com/qjyHEhR5cV— VSK BHARAT (@editorvskbharat) February 8, 2021
‘उधारी तो मैं बाद में भी चुका सकती हूं, लेकिन यह अवसर मुझे दोबारा नहीं मिलेगा. श्रीराम मंदिर के लिए निधि समर्पण कर मेरा जीवन सफल हो गया.’
ढोल बजाकर जीवन यापन करने वाली बुजुर्ग महिला ने उधारी चुकाने के लिए रखी राशि #श्रीराम मंदिर के लिये समर्पित कर दी.
#NidhiSamrapan4RamMandir
'उधारी तो मैं बाद में भी चुका सकती हूं, लेकिन यह अवसर मुझे दोबारा नहीं मिलेगा. श्रीराम मंदिर के लिए निधि समर्पण कर मेरा जीवन सफल हो गया.'
ढोल बजाकर जीवन यापन करने वाली बुजुर्ग महिला ने उधारी चुकाने के लिए रखी राशि #श्रीराम मंदिर के लिये समर्पित कर दी. pic.twitter.com/GIj4eQntFK— VSK BHARAT (@editorvskbharat) February 8, 2021