करंट टॉपिक्स

हिन्दू प्रेमी से मिलने देहरादून रेलवे स्टेशन पर पहुंची युवती; स्टेशन पर तनाव के बाद चले पत्थर

Spread the love

देहरादून (उत्तराखंड). गुरुवार (26 सितंबर) की शाम रेलवे स्टेशन पर तनाव पैदा हो गया. जिसके बाद शुक्रवार को भी स्थिति तनावपूर्ण रही. समुदाय विशेष की किशोरी अपने प्रेमी से मिलने देहरादून आई थी, जिसके बाद रेलवे स्टेशन पर दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए. स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

गुरुवार देर शाम बदायूं निवासी एक किशोरी अपने प्रेमी से मिलने के लिए देहरादून आई थी, वह रेलवे स्टेशन पर पहुंची. प्रेमी भी बदायूं का ही निवासी है और सेलाकुई में काम करता है. किशोरी के स्टेशन पहुंचने की जानकारी दोनों समुदायों के लोगों को मिल गई. एक समुदाय के लोग पहले स्टेशन पर पहुंचे और कुछ ही देर में दूसरे समुदाय के लोग भी बड़ी संख्या में स्टेशन पर इकट्ठे हो गए. जिसके बाद तनाव की स्थिति बन गई.

तनाव बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच झड़प शुरू हो गई. एक समुदाय के कुछ लोगों ने पथराव कर दिया, जिससे स्थिति बिगड़ गई. रेलवे स्टेशन के बाहर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, पुलिस की गाड़ी सहित कई अन्य वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. पथराव में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कई अन्य लोग भी चोटिल हुए हैं. उपद्रवियों ने पुलिस पर भी पथराव किया.

पुलिस ने भारी संख्या में बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया और कई लोगों को हिरासत में लिया. रेलवे स्टेशन परिसर में पुलिस बल अभी भी तैनात है और इलाके में भारी तनाव बना हुआ है. पुलिस ने हिन्दू संगठन के एक नेता को भी हिरासत में लिया है, जिसके बाद तनाव और बढ़ गया. इसके विरोध में पलटन बाजार के व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया और घंटाघर पर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने मामले में 30 से 35 नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. घटना के बाद पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके. किशोरी को जीआरपी और उसके प्रेमी को आरपीएफ ने अपनी सुरक्षा में रखा है.

घटना के बाद से देहरादून के पलटन बाजार इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. व्यापारियों ने विरोध में बाजार बंद कर दिया है, जबकि पुलिस ने भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *