गुवाहाटी (विसंकें). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल की बैठक अक्तूबर में प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में होनी थी. परंतु, कोविड-19 महामारी के चलते स्वास्थ्य विभाग के नियमानुसार 100 से ज्यादा लोगों की अनुमति नहीं थी. अतः यह बैठक देश के ग्यारह क्षेत्रों में अलग-अलग करना तय हुआ. इसी अनुसार असम क्षेत्र अर्थात् पूर्वोत्तर के सातों राज्यों की बैठक गुवाहाटी मालीगांव के आदिंगिरी स्थित सेवा भारती जनजाति छात्रावास में 2 और 3 दिसम्बर को होगी. बैठक में संघ के नैमित्तिक कार्य – शाखा, मण्डल योजना, गतिविधियां यथा – धर्म जागरण, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, ग्राम विकास, गो सेवा आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी तथा आगामी कार्यक्रमों की कार्य योजनाएं तय की जाएगी.
विशेषकर, कोरोना काल में स्वयंसेवकों द्वारा समाज में किए गए सेवा कार्यों के अलावा पर्यावरण के बारे में भी चर्चा की जाएगी. बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह भय्याजी जोशी, आठ अखिल भारतीय अधिकारी तथा सभी प्रान्तों के प्रांत टोली के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे. बैठक के लिए कोविड सम्बंधित सभी प्रशासनिक नियमों का पालन किया जा रहा है. बैठक में भाग लेने वाले सभी अधिकारी, कार्यकर्ताओं और प्रबंधकों की कोविड जांच की जा चुकी है तथा हर प्रकार की सावधानियां बरती जा रही हैं.
डॉ. उमेश चक्रवर्ती, क्षेत्र कार्यवाह
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, असम क्षेत्र