करंट टॉपिक्स

मां भारती की अभिनव अर्चना – क्रीड़ा भारती के साथ राष्ट्र की प्रदक्षिणा

Spread the love

26735 युवक-युवतियों, 14 हजार से अधिक वाहनों की की सहभागिता

नई दिल्ली. स्वाधीनता का अमृत महोत्सव, एक अत्यंत विशेष वर्ष है. भारत की स्वाधीनता के 75 वर्ष के प्रवास में सार्थकता की अनुभूति भी है और बहुत सारी आशा-अपेक्षाओं के साथ भारत के उज्ज्वल भविष्य का विश्वास भी.

भारत के खेल जगत में इसी वर्ष में, कोरोना के बावजूद अनेक शुभ संकेत आए हैं. खेल रत्न पुरस्कार से स्व. ध्यानचंद जी का नाम जोड़ना, ओलिम्पिक व पैरालिम्पिक में देश के लिये अब तक के रिकॉर्ड पदक, ट्रैक एंड फील्ड का पहला स्वर्ण हम सबके समक्ष है.

इसी पार्श्वभूमि पर, कोरोना के बावजूद क्रीड़ा भारती ने व्यापक संपर्क के साथ संपूर्ण देश में जिला सम्मेलन का उपक्रम पूर्ण किया. चार संस्थाओं के साथ मिलकर 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का उपक्रम अत्यधिक उत्साह के साथ साकार किया.

इसी क्रम में मां भारती की अभिनव अर्चना, क्रीड़ा भारती के साथ राष्ट्र की प्रदक्षिणा की कल्पना की गई. और देशभर में यह उपक्रम अत्यधिक उत्साह के साथ संपन्न हुआ.

22 मई, 2022 सुबह 8.56 मिनिट पर देश के सभी प्रांतों में 225 स्थानों से मां भारती की प्रतिमा और राष्ट्र ध्वज साथ लेकर वाहन रैली का शुभारंभ हुआ. इस राष्ट्र वंदना में खिलाड़ी, कार्यकर्ता, नागरिक, राजनेता उत्साह से सम्मिलित हुए. लगभग 3 घंटे के समय में कुल 18000 किमी से अधिक की यात्रा कर प्रदक्षिणा की श्रृंखला पूर्ण हुई.

तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में कार्यक्रम में बाधा डालने का प्रयास हुआ. तमिलनाडु में कई जगह प्रथम अनुमति देने के बाद भी राज्य प्रशासन और पुलिस ने तिरंगा व माँ भारती की प्रतिमा लेकर सम्पूर्ण अनुशासन में चलने वाली प्रदक्षिणा को रोका, सहभागी नागरिक व कार्यकर्ताओं को पकड़कर ले गए. पुलिस के दुर्व्यवहार के बावजूद कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा हुआ.

कोलकाता में भी प्रशासन और पुलिस ने रैली की अनुमति नहीं होने का तर्क देकर रैली का विरोध किया. लेकिन स्थानीय नागरिक काफी संख्या में राष्ट्र वंदना के समर्थन में स्कूटर/ बाइक लेकर प्रारंभ स्थान पर पहुंचे. नागरिकों के ऊतस्फूर्त प्रतिसाद से कोलकाता में एक भव्य रैली साकार हुई. खेल का विषय और राष्ट्र वंदना की भावना लेकर पूर्ण अनुशासन में चलने वाली प्रदक्षिणा का शासन प्रशासन के कुछ तत्वों द्वारा विरोध समझ के परे है, व निंदनीय है.

संपूर्ण उपक्रम में, केंद्रीय सड़क एवम् राजमार्ग मंत्रालय का संपूर्ण सहयोग मिला.

उपलब्धि –

– सांघिक रूप में, एक ही दिन एक ही समय पर संपूर्ण राष्ट्र की प्रदक्षिणा करने की अद्भुत अनुभूति.

– युवाओं में राष्ट्र भावना से प्रेरित कर आत्मविश्वास का निर्माण

– देश में 3 घंटे राष्ट्र भक्ति का वातावरण. पूरे देश के अधिकतम गांव, शहर तक खेल के माध्यम से राष्ट्र के प्रति उद्बोधन तथा ‘आनंद के लिए खेल और खेल से राष्ट्र निर्माण’ की संकल्पना का प्रचार

– कुल 225 स्थान से प्रारंभ, 13,473 स्कूटर और बाइक, 500 से अधिक कार, 26735  युवक-युवतियां सहभागी, प्रारंभ स्थान पर 27000 से अधिक नागरिक वृंद की उपस्थिति

Leave a Reply

Your email address will not be published.